जरा फोन मिलाओ

जरा फोन मिलाओ कान्हा से बात मुझे करनी है...-2

जब री फोन मथुरा में मिलाया, घण्टी बजी देवकी ने उठाया,
हैल्लो……..कौन ? कान्हा है! कान्हा गए वृंदावन में,
बात मुझे करनी है…..

जब री फोन वृंदावन में मिलाया, घण्टी बजी यशोदा ने उठाया,
हैल्लो……कौन ? कान्हा है ! कान्हा गए गऊ चराने,
बात मुझे करनी है…….

जब री फोन गऊशाला मिलाया, घण्टी बजी ग्वालो ने उठाया,
हैल्लो………कौन ? कान्हा है ! कान्हा गए सखियों संग,
बात मुझे करनी है…….

जब फोन सखियों को मिलाया, घण्टी बजी राधा ने उठाया,
हैल्लो………कौन ? कान्हा है ! कान्हा बसे मेरे मन में,
बात मुझे करनी है……….
श्रेणी
download bhajan lyrics (482 downloads)