सांवरे सांवरे मेरी सुन सांवरे

सांवरे सांवरे मेरी सुन सांवरे,
तेरी चौखट पे आया हूँ सांवरे,

कोई अपना नहीं जग में सांवरेे,
एक तु ही मेेेेरे संग में सांवरे,
धोखा देते है लोख जग में सांवरे,
तेरी चौखट पे ......

मोह माया है सब, यहां पर सांवरे,
झुठा प्‍यार भी है, यहां पर सांवरे,
दर्द देते है लोग, अपने सांवरे,
तेरी चौखट पे .......

प्‍यार राधा के जैसा ना सांवरे,
गोकुल के धाम जैसा ना सांवरे,
रोते हम सब यहां तुम ब‍िन सांवरे,
तेरी चौखट पे .........

'सोनू' की पूजा को ना ठुकरा सांवरे,
भक्‍तों के मन में ज्‍योति जला सांंवरे,
महिमा गाते तेरी, हम सब सांवरे,
तेरी चौखट पे ........


श्रेणी
download bhajan lyrics (858 downloads)