श्याम जाने जिगर तूने अपनी नजर

श्याम जाने जिगर तूने अपनी नजर,
जब हम से मिलाई मजा आ गया,
नजरे तेरी जुकी हम तडप से गये,
नजरे तूने उठाई मज़ा आ गया,
श्याम जाने जिगर तूने अपनी नजर,

श्याम प्यारे हमारी तू तकदीर है,
तू ही शोरथ हमारी तू ही जागीर है,
हमने की दोस्ती संवारे तुम से ही,
जो तूने निभाई मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर तूने अपनी नजर,

तेरे नैना कटारी करे वार है,
श्याम तुझे जुड़े सांसो के तार है,
मैं तो कुछ भी न था ओ मेरे संवारे,
मेरी हस्ती बनाई मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर तूने अपनी नजर,

तेरी कातिल अदा दिल नशी संवारे,
तेरी मस्ती में झूमे बने वन्वारे,
श्याम के नाम की मध भरे जाम की,
तूने मस्ती चडाई मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर तूने अपनी नजर,

तेरी रहमत बिना रूठी तकदीर थी,
इक बेजान सी मेरी तस्वीर थी ,
कोई रंग न था मेरी तस्वीर में
तूने भर दी शिहाई मजा आ गया,
श्याम जाने जिगर तूने अपनी नजर,
श्रेणी
download bhajan lyrics (710 downloads)