बांके बिहारी मेरा तुम्हीं हो भजन

बांके बिहारी मेरा तुम्हीं हो भजन

धुन- बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
बांके, बिहारी मेरा, तुम्हीं हो भजन ॥
कभी, कम ना हो श्याम ॥
तुम्हारी लगन,
बाँके, बिहारी मेरा...

मेरे रास्तों के, उजाले तुम्हीं हो,
मस्ती भरे श्याम, प्याले तुम्हीं हो ॥
तुम्हीं, स्वर हो मोहन ॥
तुम्हीं, सरगम,
बाँके, बिहारी मेरा...

मीरा ने गाया, तुमको रिझाया,
प्रेम में, अमर होकर,राधा ने पाया ॥
तुम्हें, दिल की धड़कन ॥
बना, लेंगे हम,
बाँके, बिहारी मेरा...

जो भी मिला है, बदौलत तुम्हारी,
तुम्हीं ने जगाई, किस्मत हमारी ॥
तुम्हारे, ही चरणों में ॥
‘हेमा’ मगन,
बाँके, बिहारी मेरा...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (10 downloads)