दर्द बनकर के जिसके दिल में सुंदर श्याम आता है

दरद बन करके जिसके दिल मे सुंदर श्याम आता है ।
वही बंदा मुसीबत में किसी के काम आता है ॥

1. जो बंदा राम के बंदों के दुख में काम आता है,
   तो उस बंदे की हर इमदाद को खुद राम आता है ।

2. जो प्यारे राम की फुरकत में हों बीमार और तड़पे,
   उसी को राम के आने से ही आराम आता है ।

3. जो पछताया नहीं जीवन में कभी अपने गुनाहों पर,
   वो पछताता है जब मौत का पैगाम आता है ।

4. लिस्ट देखी गुनहगारों की तो सरकार यूँ बोले,
   अरे इसमे तो करुणामयी का भी नाम आता है ।

स्वर÷ परम पूज्या संत करुणामयी गुरु माँ
श्रेणी
download bhajan lyrics (1263 downloads)