मुझे तेरी जरूरत है मैया

मुझे तेरी जरूरत है मैया मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं,
तेरे लाल हजारो है जग में पर मेरी माँ कोई और नहीं,
मुझे तेरी जरूरत है मैया मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं,

जब से तू रूठी है मुझसे कोई न पास बिठाये माँ,
ना कोई मेरे आंसू पोछने ना कोई गले लगाए माँ,
मुझे लम्भी उम्र की तेरे सिवा देता माँ दुआ कोई और नहीं,
मुझे तेरी जरूरत है मैया मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं,

तेरे लाल के हाल पे हस्ते सब अपने बेगाने माँ
क्या बतलाऊ कैसे कैसे सेहत हु मैं ताने माँ,
बस नाम के सारे नाते है तुझ बिन अपना कोई नहीं,
मुझे तेरी जरूरत है मैया मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं,

भला बुरा जैसा भी हु मैं मुझमे तेरा नूर है माँ,
क्यों तेरी ममता का अंचल मेरे सिर से दूर है माँ,
मुझे इन चरणों में रहने दे, माँ स्वर्ग मेरा कही और नहीं,
मुझे तेरी जरूरत है मैया मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं,

download bhajan lyrics (745 downloads)