हे श्याम कोरोना से हम सबको बचा लेना

हे श्याम कोरोना से हम सबको बचा लेना

हे श्याम कोरोना से,
हम सबको बचा लेना,
बचने की राह भगवन,
कोई शीघ्र दिखा देना,
हे श्याम कोरोना से ......

दुनियाँ के झंझटों में,
हम तुमको भूला बैठे,
करुनानिधान पर तुम,
हमको ना भुला देना,
हे श्याम कोरोना से........

वैश्विक ये महामारी,
घर में है हमें घेरी,
तुम देखते मत रहना,
आ शीघ्र छुड़ा लेना,
हे श्याम कोरोना से........

यह मानव तन कान्हा,
तेरी कृपा से पाया,
जब अंत समय आये,
अपने में मिला लेना,
हे श्याम कोरोना से.......

रचना आभार: ज्योति नारायण पाठक
वाराणसी

श्रेणी
download bhajan lyrics (697 downloads)