मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ

मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,
रहे हर मुश्किल में मेरे साथ मैं जब भी उसे याद करू,
मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,

मुझे है ये विश्वाश तू है प्रेमियों के साथ,
हुए दुःख सारे दूर जिस के सिर पे तेरा हाथ,
जब अंग संग हो गुरु महाराज मैं चिंता किस बात की करू,
रहे हर मुश्किल में मेरे साथ मैं जब भी उसे याद करू,
मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,

तू ही दिल का साहार तू ही जीवन का आधार,
तेरे बिन कहा जाऊ तू ही दिल की पुकार,
मेरे साथ श्री परम हंस अवतार  मैं चिंता किस बात की करू,
रहे हर मुश्किल में मेरे साथ मैं जब भी उसे याद करू,
मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,

तेरे दास है हम ये अरदास करे हम
कभी दूर हो न तुझसे तेरे पास रहे हम,
मिला प्यारा ये श्री आनदंपुर धाम मैं फ़िक्र  किस बात की करू,
रहे हर मुश्किल में मेरे साथ मैं जब भी उसे याद करू,
मेरा सतगुरु सदा है मेरे साथ मैं फ़िक्र किस बात की करू,
download bhajan lyrics (839 downloads)