खाटू धाम में घूमे है भगतो की ये टोली
ऐसे जैसे रंगीन रंगोली फागुन में सज गई है मेरे बाबा की हवेली,
ऐसे जैसे चंदा की चकोरी
मेरे बाबा की किरपा थोड़ा भगति का नशा रंगो की बरसात है
खाटूवाला मेरे साथ है
पूरी करता है अभिलाषा बैठा है खाटू का राजा,
दर पे झुकती आ कर दुनिया सारी है
ना मैं मांगू चांदी सोना मेरा श्याम है सब का सलोना हम तो तन मन धन से इस के पुजारी है,
मन की मुराद लिए जो भी आता है याहा
होती फिर करामात है,
खाटूवाला मेरे साथ है
सब से उचा है दर्जा तेरा सब के होठो में चर्चा तेरा,
करता रेहमत की बारिश सदा चूक न पायेगा कर्जा तेरा,
मिल कर खेल आओ याम जंग रंगो की होली
ऐसे जैसे हो आँख मचोली फागुन में सज गई है मेरे बाबा की हवेली
ऐसे जैसे चंदा की चकोरी
मेरे बाबा की किरपा थोड़ा भगति का नशा रंगो की बरसात है
खाटूवाला मेरे साथ है