हम श्री राम जी के दीवाने है

हो जाओ गे जल कर राख सुनो बारदु के हम डेर है
हम श्री राम जी के दीवाने है हिंदुस्तान के शेर है
हो जाओ गे जल कर राख सुनो बारदु के हम डेर है

घर घर में राम नामा की ज्योति जलायेगे
श्री राम के आदर्शो पे सब को चलाए गे
अयोध्या में श्री राम का मंदिर बनाये गे
श्री राम के नारे जमाने भर में छाये गे
सपना ये सच हो जाएगा देखो बस कुछ दिन की देर है
हम श्री राम जी के दीवाने है हिंदुस्तान के शेर है

हिन्दुस्तान की हर गली में भगवा छाए गा
हर बचा मेरे देश का श्री राम गायेगा
श्री राम का ये काफिला बड़ता ही जाएगा
दुशमन हो कोई राह में तो बच न पायेगा
कर देंगे चकना चूर उन्हें दुश्मन की अब न खैर है
हम श्री राम जी के दीवाने है हिंदुस्तान के शेर है

श्री राम के चरणों में तो झुकता है जमाना
आएगा राम राज फिर सब ने ये है माना
श्री राम के चरणों का सारा जग है दीवाना
होगा तिलक श्री राम का ये सब ने है ठाना,
मंदिर बनेगा हर हाल में भगतो की बस ये टेर है
हम श्री राम जी के दीवाने है हिंदुस्तान के शेर है
श्रेणी
download bhajan lyrics (793 downloads)