ओ मैया तू जग की पालनहार

माता ओ माता जीवन की दाता महिमा तुम्हारी अपार
ओ मैया तू जग की पालनहार

जो भी आये तेरी शरण में तेरी शरण में तेरे चरण में
वो भगती पाता वो शक्ति पाता करती हो तुम बेडा पार
ओ मैया तू जग की पालनहार

भगत सभी तेरे द्वार खड़े है बिकषा किरपा की मांग रहे है
जो कोई आता खाली न जाता करती हो उसका उधार
ओ मैया तू जग की पालनहार
download bhajan lyrics (738 downloads)