श्याम तेरे दर्शन का सारा जग ही दीवाना है
थोडा सुख मांगे जो उसे मिलता खजाना है
छु के तेरी चोकठ पे राजा रंक सब आते ,
कर फरयाद सभी अपने दामन को फैलाते
दानी कोई दुनिया में ना तेरे समाना है
बाबा तेरी भगती बिन रूह सुखी सी डाली है
दाता भरदी ख़ुशी की फूल अब तू ही हो माली है
हाथो में निशान लेके आया दर पे ज़माना है
श्याम तेरे दर्शन का सारा जग ही दीवाना है