जो राधा तुम कार्तिक नहाओ

कार्तिक कठिन बहार कार्तिक नहाओ जी.....

जो राधा तुम कार्तिक नहाओ,
अपनी माता से आज्ञा लियो,
अपने पिता से आज्ञा लियो,
कार्तिक नहाओ जी....

जो राधा तुम कार्तिक नहाओ,
अपनी सासु से आज्ञा ले लो,
अपने सुसरा से आज्ञा ले लो,
कार्तिक नहाओ जी.....

जो राधा तुम कार्तिक नहाओ
अपने पति से आज्ञा ले लो,
कार्तिक नहाओ जी.....

8 माह नो कार्तिक नहाओ राधा,
10 बैसाख अलोनो खाओ राधा,
कार्तिक कठिन बहार,
कार्तिक नहाओ जी....

मुलि चवेना राधा चावने जो छोड़ दो,
सूत्रों के पलका राधा सोमने जो छोड़ दो,
धरती से हेत लगाओ,
कार्तिक नहाओ जी....

30 दिना के राधा तीस लड्डू,
तीस बताशे देयो,
कार्तिक नहाओ जी....

दूध दही से पथवारी सीचो राधा,
तुलसी में दीप जलाओ,
कार्तिक नहाओ जी....
श्रेणी
download bhajan lyrics (397 downloads)