माता सरस्वती देना सहारा

माता सरस्वती देना सहारा
हमने पकड़ा है दामन तुम्हारा

माता हमारी हम पुत्र तेरे मां है
जग जननी है नाम तुम्हारा
हमने पकड़ा है दामन तुम्हारा

मंदमति हम शरण में आए हैं मां
निर्मल कर दो बुद्धि हमारी मां
विद्यादायिनी है नाम तुम्हारा
हमने पकड़ा है दामन तुम्हारा

मन में ऐसी ज्योति जगा दो मां
निरश हृदय को सरस बना दो माँ
वीणावादिनी है नाम तुम्हारा
हमने पकड़ा है दामन तुम्हारा
download bhajan lyrics (1589 downloads)