मेरी मैया मेरे घर आई

मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बांटू वधाई,
शेरावाली मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बांटू वधाई,

ओढे चुनरिया लाल करे सबको निहाल,
मैया सिंह की सवारी कर आई,
मैं तो झूम झूम बांटू वधाई,

बाजे ढोल मिरधंग शहनाई के संग,
देखो कण कण में मैया समाई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,

हाथो में मेहँदी लाल करे सोल्हा शृंगार,
माँ की सूरत मेरे मन भाइ
मैं तो झूम झूम बांटू वधाई,

आज पुरे हुए दिल के अरमान सभी,
माँ को बेटे की याद तो आई,
मैं तो झूम झूम बांटू बधाई,
,
download bhajan lyrics (1012 downloads)