शेरावाली मैया हम तुम्हे मनाये

शेरावाली मैया हम तुम्हे मनाये
तुम्हे मनाये मैया तुम्हे मनाये
लाल चुनरिया तुम्हे ओह्डाये
तुम्हे ओह्डाये  तुम्हे ओह्डाये
माँ की महिमा मिल कर गाये
शेरावाली मैया हम तुम्हे मनाये

मैया तेरे दर की शोभा है निराली
शोभा है निराली मैया शोभा है निराली,
मैया मेरी जग की करे रखवाली,
महामाई करे सब की रखवाली
शेरावाली मैया हम तुम्हे मनाये

मैया तेरे दर पे आते है सवाली
आते है सवाली मैया आते है सवाली,
मैया तेरे दर से जाए न कोई खाली
ज्योता वाली मैया मेरी सब से निराली
शेरावाली मैया हम तुम्हे मनाये

भगतो पर जब विपदा आये आ कर हमे बचाती है
दुष्टों का संहार है करके मैया हमे दिखलाती है ,
बिटिया प्रियंका गा कर कहती मैया मेरी देखो बड़ी प्यारी है
download bhajan lyrics (590 downloads)