जय शम्भू -4
झूठी दुनिया दारी का ना झूठे रिश्तेदार का -2
बेटा महाकाल का मे बेटा महाकाल का -2
उज्जैन नगरी क्षिप्रा तट पर शिव शंभू का वास है
हर सिद्धि और भैरव बाबा पल पल मेरे साथ है पल-पल मेरे साथ है
नहीं दयालू महादेव सा , नहीं दयाल महादेव सा कहना वेद पुराण का
बेटा महाकाल का मे बेटा महाकाल का - 2
जो भी तेरा ध्यान धरे उसका तु कल्याण करे
भर देता हे झोली तु खुशीयो के भंडार भरे ,
कोरस - खुशीयो के भण्डार भरे खुशीमयो के भण्डार भरे
दानी कोई नही हे जग में , दानी कोई नहीं है जग में नंदी के असवार सा
बेटा महाकाल मैं बेरा महाकाल का -2
बढती मेरी शान है कुछ लोग परेशान है
काहै कि फिकर मेरा बाबा मेहरबान है
कोरस - बाबा मेहरबान है -2
हो गई गुझ पर किरपा इनकी -2 नाम हुआ परिवार का
बेटा महाकाल मैं बेरा महाकाल का -2
हो sssss बेटा महाकाल मैं बेरा महाकाल का मै बेटा महाकाल का
Singer Devisingh Patel
Contact no. 8889787056/9755805453
©️ Devisingh Patel Bhajan