जीने का सबक सीखा साई के फकीरो से

जीने का सबक सीखा साई के फकीरो से
तकदीर झलकती है हाथों की लकीरों से

जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव

ओम नमो नमो नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमो नमो नमः

दुखियन पे कृपा करो
हे दुखियन पे कृपा करो हे
बहुत दूर से आया हु मै
झोली खली लाया हु मैं
अरे बाबा मेरी आस ना तोड़ो
मुझ निर्धन से मुह को न मोड़ो

मेरी खाली झोली भरदे
इतनी दया तू निरधन पे भी करदे

मैंने तेरा नाम लिया है
अपने दिल को साई थाम लिया है
आंख से आंसू झलक रहे है
और तेरे चरणो में तड़प रहे है

इनको छूकर पवन करदे मुझको
भी साई सदा सुहागन करदे

दुनिया ताने अब ना
मरे बाँझ कह के ना कोई पुकारे
ना तुम रहोगे ना समाज रहेगा
अब ना कोई भी बाँझ रहेगा उसके करम से

दुखियन पे कृपा करो
हे दुखियन पे कृपा करो हे
और करे तेरी सेवा

जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव

ओम नमो नमो नमो नमो नमः
ओम नमो नमो नमो नमो नमः

माता जाकी पार्वती जो पार करे
नैया वो पारवती मैया
जो भाग्य बनता है
महादेव कहलाता है

माँ बाप दिल को जो दुखता है
दुनिया में मजे करले वह
वो नरक में जाता है

अपना इरादा नेक है सबका मालिक एक है

जो पार करे नैया वो पारवती मैया
जो भाग्य बनता है महादेव कहलाता है

जब तुझ में आया दम तुम कहलाय आदम
ममता की छाया दे माँ हौ कह लेती है

जो अग्नि परीक्षा दे वो है सीता मैय्या
जो वनवास निभाता है वोही तो राम कहता है

माता जाकी पार्वती
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
जय गणेश जय महादेव
जय गणेश जय महादेव

नन्दन बोहरा नैनीताल (9410560333)
श्रेणी
download bhajan lyrics (888 downloads)