हो गया सच सपना देखो मंदिर के निर्माण का

हो गया सच सपना देखो मंदिर के निर्माण का,
अयोध्या में श्री राम का खाटू में श्री श्याम का
हो गया सच सपना देखो मंदिर के निर्माण का,

राम त्रेता में आये कृष्ण द्वपार में आये
खाटू के श्याम बाबा देव कलयुग के कहलाये ,
तीन लोक में लेहरा रहा है झंडा प्रभु के नाम का
अयोध्या में श्री राम का खाटू में श्री श्याम का

कई सदियाँ है बीती तब ये बेला आई
पर्फुलती मन है सब का आँख भी नाम हो आई
शुभ आरम्भ हो रहा है अब उस पावन काम का
अयोध्या में श्री राम का खाटू में श्री श्याम का

श्वेतपत्थर का मंदिर तुम्हारी शान होगा
भव्येता एसी होगी जहां हेरान होगा
हर कोई दीवाना होगा प्रभु के पावन धाम का
अयोध्या में श्री राम का खाटू में श्री श्याम का

स्वर्ण सिंगाशन होगा होगा घुम्बत प्यारा
स्वर्ग से सुंदर होगा अब तो धरती पे नजारा
जल्द बनेगा घर अब मोहित ठाकुर के आराम का
अयोध्या में श्री राम का खाटू में श्री श्याम का
श्रेणी
download bhajan lyrics (746 downloads)