शिर्डी के साईं बाबा है कलयुग के अवतार

शिर्डी के साईं बाबा है कलयुग के अवतार
आओ मिल कर बोले साईं बाबा की जय कार
बोलो राम राम साईं राम राम

साईं नाथ दया के सागर सब पे दया वो करते है
जो भी आता दर पे सवाली उसकी झोली भरते है
नाम जपो दिन रात साईं का हो गा बेडा पार
आओ मिल कर बोले साईं बाबा की जय कार
बोलो राम राम साईं राम राम

शिर्डी की धरती पावन है याहा साईं अवतार लिया
जो भी आया बन के सवाली उस का बेडा पार किया
तेरी महिमा कोई न जाने तेरी महिमा आपर
आओ मिल कर बोले साईं बाबा की जय कार
बोलो राम राम साईं राम राम

तरना है अगर भव सागर से साईं साईं नाम जपो
सब का मालिक एक है साईं बस उसका ही नाम जपो
तू ही सब का रखवाला तू ही है पालनहार
आओ मिल कर बोले साईं बाबा की जय कार
बोलो राम राम साईं राम राम
श्रेणी
download bhajan lyrics (724 downloads)