प्रेम से बोलो हरी ॐ

हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
प्रेम से बोलो हरी ॐ
सुमिरन करले शाम सवेरे
मिट जायेगे सब दुःख तेरे
यही नाम हरी ॐ
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

ॐ ही तारे ॐ सवारे ॐ है श्रधा शक्ति
ॐ की भगती से इस जीवन की होती है पावन मुक्ति
ॐ नाम है सुख की छाया ॐ नाम से घर में माया
रटो नाम हरी ॐ
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

ॐ हरी हरी कष्ट हरेगे लेके हरी नाम की माला
ॐ नाम का मानव तन पर सोहे गजबुज शाळा
श्री संत ओर मुनि की वानी माने ॐ नाम विध्यानी
सुनो नाम हरी ॐ
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

ॐ नाम है जग में साँचा ,
ॐ है जीवन ज्योति
ॐ जगाता किसमत सब की हर हिरदये का मोती
ॐ नाम है सुख की छईया
ॐ लगाता पार है नैया
जपो नाम हरी ॐ
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

ॐ है श्रृष्टि ॐ है दृष्टि ॐ हवा है पानी
अगनधरा है ॐ के अन्दर जीवन ज्योत समानी
कं कं में है ॐ समाया ॐ नाम ही जीवन काया
कहो नाम हरी ॐ
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ

येही ॐ से चलती ॐ सर्जन करता है
भू पर भार पाप पापी का ॐ नाम हरता है,
तीनो लोक में ॐ समाया तेज कुञ्ज ॐ में पाया  
लिखो नाम हरी ॐ
हरी ॐ हरी ॐ हरी ॐ
श्रेणी
download bhajan lyrics (738 downloads)