दिल ये मेरा सँवारे अब तेरा हो गया,

दिल ये मेरा सँवारे अब तेरा हो गया,
देख ते ही देख ते सवेरा हो गया,
मुझे बांके सांवरियां से प्यार हो गया,
दिल ये मेरा सँवारे अब तेरा हो गया,

ब्रिज मंगल की भूमि प्यारी वास्ते यहाँ श्री कुञ्ज बिहारी,
मुझे बांके संवारिये का साथ हो गया,
दिल ये मेरा सँवारे अब तेरा हो गया,

कृष्ण कन्हियाँ राधा प्यारी झुगल छवि पर जाओ बलिहारी,
मुझे बांके संवारिये ने प्यारे संवारिये ने मोल ले लिया,
दिल ये मेरा सँवारे अब तेरा हो गया,

जब से श्याम सजन मोहे भायो रोम रोम पुलकित हर्षयो,
नंदू बांके संवारिये ने दर्द हर लिया,
दिल ये मेरा सँवारे अब तेरा हो गया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1339 downloads)