मेरी विनती सुनो एक बार ओ खाटू वाले

मेरी विनती सुनो एक बार ओ खाटू वाले
मैं आया तेरे द्वार ओ खाटू वाले
मेरी विनती सुनो एक बार ...............

तेरे दर का मैं हूँ भिखारी
भरो दो मेरी झोली खाली
मेरी बिगड़ी बना दो श्याम
मेरे बिगड़े बना दो काम ओ खाटू वाले
मेरी विनती सुनो एक बार ...............

मेरा सहारा तू ही है श्याम

हार के तेरे दर पे हूँ आया बाबा कैसी तेरी माया
मेरी बांह को हटामो श्याम
मेरी राहें हों आसान ओ खाटू वाले
मेरी विनती सुनो एक बार ...............
download bhajan lyrics (727 downloads)