श्याम तुम मेरे हो

मैं रोज सुबह और शाम लेता हु तेरा नाम श्याम तुम मेरे हो
ये सब से जरुरी काम
लेता हु तुम्हारा नाम
श्याम तुम मेरे हो

बचपन से तुझे जाना
अपना तुम को माना,
हर वक़्त मिला मुझको
तेरे प्यार का नजराना,
ये दिल की हकीकत है
मुझे तुम से ही उल्फत है,
श्याम तुम मेरे हो

मैं गद गद रेहता हु भावो में बेहता हु
दूजा न कोई तुमसा दुनिया से केहता हु
जीवन की दिशा बदली
आनंद मिला असली
श्याम तुम मेरे हो

प्रभु ये सचाई है किरपा दिखलाई है,
तेरा प्यार बहुत पाया ये मेरी कमाई है,
तूने खूब दिया मुझको धन्यवाद प्रभु तुझको  
श्याम तुम मेरे हो

बिन्नू का ये केहना यु ही देते रेहना जो मिलता है तुमसे अनमोल है वो गेहना,
जो तुझसे पाता हु भगतो में लुटाता हु
श्याम तुम मेरे हो
download bhajan lyrics (769 downloads)