रुक जा सांवरे थम जाए सांवरे
मैं भी तुम्हारे संग चलूंगी
वृंदावन में तेरे संग चलूंगी
रुक जा सांवरे थम जा सांवरे
कृष्ण कन्हैया बंसी बजैया
वृंदावन में रास रसिया
मोहे अपने संग ले जा
मैं बावरिया मैं बांसुरिया
रुक जा ओ सांवरे थाम जा ओ सांवरे,
चोरी चोरी माखन खावे
नटखट कान्हा मुझे सतावे
पनघट से पानी लाऊं
सांवरे तुझे पीला हूं
रुक जा रुक जा सांवरे थम जा सांवरे,
मेरी मटकी ना फोडो हम से रिश्ता ना तोड़ो
रुक जा सांवरे थम जा सांवरे