लोग कहते है कि पीला चाँद

लोग कहते है कहते हैं
कि पीला चाँद है सबसे हसीन सबसे हसीन
में ये कहता हू सांवरा वो आपके जैसा नहीं

कानों में तेरे जो कुण्डल सोहे
गल में वैजन्ती माला
पिताम्बर कि शोभा भारी  पचरंग पागा है डाला
लोग कहते है कि पीला चाँद है सबसे हसीन सबसे हसीन में ये कहता हू सांवरा वो आपके जैसा नहीं

मोरछड़ी हाथो मैं तेरे घोड़ा तेरा है नीला
ठोडी पे तेरे हीरा चमके
लगता बड़ा सजीला
लोग कहते है कि पीला चाँद है सबसे हसीन सबसे हसीन में ये कहता हू सांवरा वो आपके जैसा नहीं

साँवली सूरत मोहिनी मूरत बंशी कि धून पे नचादे
"लाला"को तेरी चाकरी देदे
भक्तों को तेरी चाकरी देदे
सारे कष्ट मिटादे
लोग कहते है कि पीला चाँद है सबसे हसीन सबसे हसीन में ये कहता हू सांवरा वो आपके जैसा नहीं में ये कहता हू सांवरा वो आपके जैसा नहीं
श्रेणी
download bhajan lyrics (677 downloads)