मैया मेरी अर्ज़ी को ना ठुकराना

मैया मेरी अर्ज़ी को ना ठुकराना
भगतो की विपता माँ मिटाना माँ आना
मैया मेरी अर्ज़ी को ना ठुकराना

माँ तेरे नाम की दीप जलाए
आंबे माँ हम तुम को मनाये,
सिंह सवार चली आना माँ चली आना
मैया मेरी अर्ज़ी को ना ठुकराना

आई माँ त्यौहार ख़ुशी के,
सुखी रहे परिवार सभी के
ऐसा वरदान देके जाना माँ आना
मैया मेरी अर्ज़ी को ना ठुकराना

धना सेठ का संकट टाला भवर बीच से उसको निकाला
हो गया तेरा वो दीवाना माँ आना
मैया मेरी अर्ज़ी को ना ठुकराना

बेरागी कहे शेरावाली घर घर में करदो खुशहाली
संकट में डूबा ये जमाना माँ आना,
मैया मेरी अर्ज़ी को ना ठुकराना
download bhajan lyrics (705 downloads)