बाबा विश्वकर्मा जैसी रचना

बाबा विश्वकर्मा  जैसी रचना
विश्व में कोई करता नहीं है
बाबा विश्वकर्मा  जैसी रचना
विश्व में कोई करता नहीं है
चाहे देवालय हो या शिवालय
उनके इच्छा के बिन बनता नहीं है

सतयुग में ये स्वर्ग सजाये
द्वापर में ये द्वारिका बनाए
सतयुग में ये स्वर्ग सजाये
द्वापर में ये द्वारिका बनाए
इस युग में भी बिन इनकी कृपा
कोई इंसान चलता नहीं है
इस युग में भी बिन इनकी कृपा
कोई इंसान चलता नहीं है

काला कौशल से अपने बनाए
विश्वकर्मा जी सोने की लंका
खंडहर को भी महल बना दे
आदि अभियंता कोई नहीं है
बाबा विश्वकर्मा  जैसी रचना
विश्व में कोई करता नहीं है
श्रेणी
download bhajan lyrics (821 downloads)