मुझे ज्ञान दे दे भगवान

मुझे ज्ञान दे दे भगवान, दर्द मेरे तन मन में

पहला बुलावा मुझे ब्रह्मा जी का, मैं गई ब्रह्मा के पास -2
मुझे मिल गया वेदों का ज्ञान, दर्द मेरे नस नस में……..

दूसरा बुलावा मुझे विष्णु जी का, मैं गई विष्णु के पास -2
मुझे मिल गया बैकुण्ठ धाम, दर्द मेरे नस नस में……..

तीसरा बुलावा मुझे शंकर जी का, मैं गई शंकर के पास -2
मुझे मिल गया आत्म ज्ञान, दर्द मेरे नस नस में……….

चौथा बुलावा मुझे राम जी का, मैं गई राम जी के पास -2
मुझे मिल गया भक्ति का ज्ञान, दर्द मेरे नस नस में……….

पांचवां बुलावा मुझे श्याम जी का, मैं गई श्यामा के पास -2
मुझे मिल गया गीता का ज्ञान, दर्द मेरे नस नस का………

छठा बुलावा मुझे मेरी मैया का, मैं गई मैया के पास -2
मुझे मिल गया अटल सुहाग, दर्द मेरे नस नस का……
श्रेणी
download bhajan lyrics (579 downloads)