ना धन दोलत मैं मांगू करो सपोर्ट बाबा जी

ओ मैं सीधी साधी सु दिल में न खोट बाबा जी,
और ना धन दोलत मैं मांगू करो सपोर्ट बाबा जी

दिल में थी जो बात रे बाबा खोल बता दी सारी,
दुनिया के दुःख मेटे तने अब के मेरी बारी,
या दुनिया वाले मारे दिल पे चोट बाबा जी
ना धन दोलत मैं मांगू करो सपोर्ट बाबा जी

छोड़ दिए मने सारे झंझट ओ खाटू के राजा
हाथ पकड़ मेरा बाबा मेरे जी में जी सा आजा
तेरी होजा किरपा ना चाहिए मने नोट बाबा जी
ना धन दोलत मैं मांगू करो सपोर्ट बाबा जी

तू भी जाने मैं भी जानू तेरा मेरा नाता
अरे बहुत घने धक्के खा लिए इब खुलवा दे खाता,
मेरा क़िस्मत उठा ले ऐ रिमोट बाबा जी
ना धन दोलत मैं मांगू करो सपोर्ट बाबा जी

प्रियंका केह तेरे नाम की मैं तो हो गई रोगन
श्याम श्याम मैं गाऊ बाबा बन के तेरी जोगन
अरे दिल की बाते कहके करके ओत बाबा जी
ना धन दोलत मैं मांगू करू सपोर्ट बाबा जी
download bhajan lyrics (697 downloads)