मुझे देदो भजन वाली वो माला

मुझे देदो भजन वाली वो माला।
हरी देदो भजन वाली वो माला॥

वो माला माँ यशोदा ने फेरी,
देखो लीला दिखा गए नंदलाला।

वो माला माँ कौशल्या ने फेरी,
अयोध्या में आ यहे राम लाला।

वो माला मैया गौरा ने फेरी,  
गौरा शंकर को पहनादी वरमाला।

वो माला हम भक्तों ने फेरी,  
अयोध्या में आ गए राम लाला।

जो माला द्रोपदी ने फेरी।
देखो चीर बड़ा गए नंदलाला॥

जो माला माता शबरी ने फेरी।
झूठे बेरो को खा गए राम लाला॥

जो माला हनुमान जो न फेरी।
देखो लंका को पल में जला डाला॥

जो माला बाई मीरा ने फेरी।
देखो हृदय में बस गए गोपाला॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (2310 downloads)