तेरे द्वार खड़ा भगवान

तेरे द्वार खड़ा भगवान, भक्त भर दे रे झोली
तेरा होगा बड़ा एहसान, के युग युग तेरी रहेगी शान

झूम उठी है धरती सारी , डोला गगन है सारा
भीख मांगने आया तेरे घर जगत का पालनहारा
तेरा होगा बड़ा एहसान, के युग युग तेरी रहेगी शान

आज लुटा दे रे सर्वस अपना, मान ले रे कहना मेरा
मिट जायेगा पल में तेरा जनम मरन  का फेरा
अब करले अमर कर ले तू दान के युग युग तेरी रहेगी शान
श्रेणी
download bhajan lyrics (779 downloads)