आजा मैया मेरी बिगड़ी बना

आके दर्श दिखा दे
आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे
बिगड़ी बना दे मेरे भाग्य जगा दे
आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे

तेरे दर्श की माँ आस लगी है,
मन में कब से माँ प्यास जगी है,
सुन के पुकार माँ जल्दी आजा,
आ के दर्श दिखा दे
आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे

लाखो की बिगडी माँ तूने बनाई
सब भगतो की माँ विपदा मिटाई,
मैं भी हु माँ शरण में तेरी किस्मत मेरी बना दे
आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे

दुखियो से भी माँ दुखी हु मैं मैया
पार लगा दे माँ जीवन नैया,
भव सागर में डूभ न जाऊ आके पार लगा दे
आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे
download bhajan lyrics (682 downloads)