माँ दर्शन देदे शेरावालिये न जाए तेरे दर से कोई खाली

तेरे दर पे आये है सवाली,
माँ दर्शन देदे शेरावालिये
न जाए तेरे दर से कोई खाली
माँ दर्शन देदे शेरावालिये
शेरावालिये पहाड़ा वालिये ज्योता वालिये मेहरा वालिये

उची कठिन चडाई चढ़ के आये तेरे भक्त माँ सचे
करदे किरपा तू हम पे माता आंबे हम है तेरे बचे
मैया दर्शन तू देदे लाटा वाली माँ दर्शन देदे शेरावालिये
न जाए तेरे दर से कोई खाली

नो दिन तेरी ज्योत जगाते जब जब आते है नवराते,
भगती में सब डूब है जाते मैया तेरी भेटे गाते,
तू ही ज्वाला है तू ही दुर्गा तू ही काली माँ दर्शन देदे शेरावालिये
न जाए तेरे दर से कोई खाली

उचा मैया भवन है तेरा उचा जग में नाम है तेरा
जो है मैया जग में मेरा सब है तेरा क्या है मेरा
तेरे नाम की महिमा निराली माँ दर्शन देदे शेरावालिये
न जाए तेरे दर से कोई खाली
download bhajan lyrics (670 downloads)