दूरो मैं चलके आया तेरे दरबार मां

मैं चलके आया तेरे दरबार मां , सोहना दरबार मां
दास खड़ा तेरे दर्शन को मां-2
उच्चेया पहाड़ा वाली मां मेरी शेरा वाली-2
तेरा दरवार मां सोहना दरबार मां, मां दास खड़ा ते दर्शन को-2

दूर दूर से मां भगत तेरे द्वारे आते है-2
तेरे द्वारे आते है प्रेमसे दर्शन पाते है-2
भगतो के लिए मईया-2 तेरा दरवार मां सेना दरबार मां
दास खड़ा....
दूरो मैं चलके आया....
दास खड़ा....

ध्यानु जैसे मां भगत तूने लाखो तारे है-2
मधुकैटभ जैसे राक्षस मईया तूने मारे है-2
ऊंचे पर्वत पे मईया-2 तेरा दरवार मां सोहना दरबार मां
दास खड़ा.....
दूरो  मैं चलके......
दास खड़ा....

अकबर हंकारी मां तुझे अजमाने आया था-2
तेरी ज्योत बुझाने को लोहे का तबा चढ़या था-2
तबा फाड़ निकली ज्वाला-2 हुई जय जयकार मां
दास खड़ा.....
दूरे मैं चलके आया.....

दास खड़ा तेरे दर्शन को, मां दास खड़ा तेरे देशन को

download bhajan lyrics (18 downloads)