शेरोवाली माँ द्वार दया के खोल

शेरोवाली माँ द्वार दया के खोल
मेहरोवाली माँ द्वार दया के खोल
तुझे पुकारे बालक तेरा कुछ तो मुख से बोल
शेरोवाली माँ द्वार दया के खोल

तू जो मैया रूठेगी तो और कहा मैं जाऊ
चरणों की तेरे धुल हु मैं चरणों में तेरे रम जाऊ
बीच भवर नैया मेरी आज रही है डोल
शेरोवाली माँ द्वार दया के खोल

तेरे भरोसे छोड़ दिया है मैंने आज जमाना
आँचल में रख लेना मुझको मेहर जरा कर जाना
दुःख से बरा ये जीवन मेरा सुख से दे तू तोल
शेरोवाली माँ द्वार दया के खोल

इक झलक दिखा दे मैया और नही कुछ भाये
मतलब के रिश्ते सारे याहा कोई निकट ना आये
पूनम से तेरा रिश्ता माँ हो जाये अनमोल
शेरोवाली माँ द्वार दया के खोल

तेरा ही गुणगान करू माँ हर पल शाम सवेरे बबलू पे किरपा भरसाओ दूर करो ये अँधेरे,
कोई भ्जाये ताशे मैया कोई भ्जाये ढोल
शेरोवाली माँ द्वार दया के खोल
download bhajan lyrics (894 downloads)