जयकारा जयकारा मैया का गूंजे भवन पे

जयकारा जयकारा मैया का गूंजे भवन पे
मिल जाएगा तुम को दर्शन प्यारा मैया के उचे भवन पे
जयकारा जयकारा मैया का गूंजे भवन पे

पोड़ी पोड़ी चड ते जाओ जय माता दी केहते जाओ
चढ़ जाओगे सारी कठिन चडाईया मैया के उचे भवन पे
जयकारा जयकारा मैया का गूंजे भवन पे

वान गंगा पर आ कर भगतो माँ के नाम की डूबकी लगा लो,
धुल जायेगे सारे पाप तुम्हारे मैया के उचे भवन पे
जयकारा जयकारा मैया का गूंजे भवन पे

चरण पाधुका पर आ कर भगतो माँ को शीश झुका लो
मिल जाएगा तुम को आज सहारा मैया के उचे भवन पे
जयकारा जयकारा मैया का गूंजे भवन पे

आध कुवारी आ कर भगतो माँ का जैकारा लगा लो,
पार करोगे गरब झुन इक न्यारी मैया के उचे भवन पे  
जयकारा जयकारा मैया का गूंजे भवन पे

सांझी शत पे आके तुमको माँ का भवन दिखे गा,
नाचेगे सब गायेगे सब बोलेगे जयकारा
मैया के उचे भवन पे
जयकारा जयकारा मैया का गूंजे भवन पे

पिंडी रूप पे राज कृष्ण ने माँ का दर्शन पाया,
शीश जुका के भेट चड़ा के जीवन सफल बनाया
मैया के उचे भवन पे
जयकारा जयकारा मैया का गूंजे भवन पे
download bhajan lyrics (686 downloads)