तू ही अमीर दिल का एह मेरे फ़कीर बाबा

जय साईं राम जय साईं नाथ जय साईं राम जय साईं नाथ
तू ही अमीर दिल का एह मेरे फ़कीर बाबा
तुझमे ही रब है और सब तकदीर बाबा
तुझसे ही रेहमत सब की मेरे जगत के नाथ
जय साईं राम जय साईं नाथ जय साईं राम जय साईं नाथ

तू ही तो अंतर यामी सब से बड़ा ग्यानी.
तेरे बिन न धरती अम्बर न जग की कोई कहानी
भगतो को अपने तू देता हर घडी साथ
जय साईं राम जय साईं नाथ जय साईं राम जय साईं नाथ

चरण जो तेरी आता खाली कभी न जाता
साईं बाबा तेरे दर पे आकर सुख वो सारे पाता,
विनती है शिर्डी वाले सदा रहे तेरा साथ
तू ही अमीर दिल का एह मेरे फ़कीर बाबा
तुझमे ही रब है और सब तकदीर बाबा
तुझसे ही रेहमत सब की मेरे जगत के नाथ
जय साईं राम जय साईं नाथ जय साईं राम जय साईं नाथ
श्रेणी
download bhajan lyrics (714 downloads)