साईं जी रखलो सेवादार

रखलो सेवादार साईं जी
करुगा सेवा चरणों की मत करना इनकार
साईं जी रखलो सेवादार साईं जी

जन्म जन्म से तडप रहा हु
इधर उधर मैं भटक रहा हु,
कर देना उपकार,
साईं जी रखलो सेवादार साईं जी

ना ठुकराना अर्जी मेरी आ गे साईं मर्जी तेरी ,
कर दो बेडा पार साईं जी रखलो सेवा दार

मोह माया ने ऐसा जकड़ा तभी तो तेरा दामन पकड़ा,
सच केहता गोपाल
साईं जी रखलो सेवादार साईं जी
श्रेणी
download bhajan lyrics (679 downloads)