मांगने वाले

मांगने वाले मांग साईं दर से,
साईं भंडार में क्या नही है,
मांगने वाले मांग साईं दर से,
साईं है जैसे दानी और दाता दूसरा कोई ऐसा नही है
मांगने वाले मांग साईं दर से,

हिन्दू मुस्लिम हो या सिख इसाई करते है साईं की सब बड़ाई,
कोई ऐसा नही इस जहां में जिसको साईं से श्रधा नही है
मांगने वाले मांग साईं दर से,

साईं हर युग में तसरीफ है लाये रूप लेकिन बदल कर है आये,
कौन है क्या है ये साईं बाबा आज तक कोई समजा नही है,
मांगने वाले मांग साईं दर से,

चीन जापान हो या के रुस्सिया मोरिश हो या के अमरीका,
कौन है मुल्क ऐसा जहां पे साईं बाबा का चर्चा नही है,
मांगने वाले मांग साईं दर से,

साईं जिनको भी दर्शन है देते भक्त वो झूम कर ये कहते,
और कुछ देर ठेरो साईं हमने जी भर के देखा नही है,
मांगने वाले मांग साईं दर से,
श्रेणी
download bhajan lyrics (770 downloads)