नमो कालका मात चामुंडा

धुन- फुल्लाँ दी वर्खा लाई बाबे ने

नमो कालका, मात चामुंडा,
नाम तेरा सुखदाई ll
*नाम तेरा सुखदाई ll
वक्त पड़े पर, आई भवानी,
हो के आप सहाई,,,
नमो कालका, मात चामुंडा,
नाम तेरा सुखदाई ll

चण्ड मुण्ड, संघारने वाली l
भक्त जनों को, तारने वाली ll
काल रूप, बन आई भवानी,
बन के कालका माई,,,
नमो कालका,,,,,,,,,,,,,,F

ऋषि मुनि, गंधर्व माँ सारे l
तेरा ही माँ, नाम उचारे ll
सृष्टि के, कण कण में मईया,
तूँ ही तूँ समाई,,,
नमो कालका,,,,,,,,,,,,,,F

शिव जोगी, तुमरे गुण गावे l
ब्रह्मा विष्णु, ध्यान लगावे ll
नारद की, वीणा धुन में ते,
तेरा नाम सुनाई,,,
नमो कालका,,,,,,,,,,,,,,F

धरती पर, जल में और थल में l
तूँ ही चल में, और विचल में ll
जन मानस के, उर अंतर में,
बनके प्राण समाई,,,
नमो कालका,,,,,,,,,,,,,,F

भूलें सब, रंजीत की हे माँ l
वोह पाएं तो, क्षमा कर देना ll
देस सुभाष ने, क्षमा गाएनी,
है आवाज़ लगाई,,,
नमो कालका,,,,,,,,,,,,,,F
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल


download bhajan lyrics (820 downloads)