बम बम भोले की जय कार

बम बम भोले की जय कार,
हम भी इश्क करेगे आज
बम बम भोले जय शिव भोले
चाहे टूटे दिल सो बार हम भी इश्क करेगे आज
बम बम भोले की जय कार,

कोठी वाली हो या कोई कुड़ी झोपडी वाली हो
वाइट पिंक या ब्राउन हो या छोरी पूरी काली
पर दो मन की अब की बार हम भी इश्क करेगे आज
बम बम भोले की जय कार,

टूटे दिल वाली से या फिर ब्रेकअप वाली से
मेल करा दो भोले बाबा एसी भोली भाली सी ,
भाग भाग के कावड भोले लाऊ सो सो बार हम भी इश्क करेगे आज
बम बम भोले की जय कार,

अब की सावन की बारिश में गर्ल फ्रेंड दिला दो न
रोया हु मैं बहुत हे बाबा खुशियों से नेहला दो न
बिना प्रेम का के बाबा अब जीना है बेकार
हम भी इश्क करेगे आज
बम बम भोले की जय कार,

श्रेणी
download bhajan lyrics (713 downloads)