गजानन पूरण काज करो

गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो

विघ्न हरण मंगल के दाता,
प्रथम तुम्हारा सुमिरण,
ध्यान धरे गुणगान करे,
क्या धनवान क्या निर्धन,
पधारो सर पर हाथ धरो,
गजानन पूरण काज करो।।

पिता महाशिव भोले शंकर,
गौरी माँ के दुलारे,
रिद्धि सिद्धि अंग संग साजे,
शुभ शुभ चरण तुम्हारे,
गजानन जीवन तार करो ,
गजानन पूरण काज करो


पान सुपारी श्रीफल दूर्वा,
मोदक भर भर थाल,
लड्डुवन भर भर थाल,
रखियो अपने भक्तो की,
दीजो सुर और ताल,
जी मेरे अवगुण दोष हरो,
सफल हमारा ये आयोजन,
गजानन पूरण काज करो

श्रेणी
download bhajan lyrics (713 downloads)