साईं बड़ा है नाम

साईं बड़ा है नाम बिगड़े बनाये काम,
जो भी तेरे दर पे आये हो जाये उसका नाम,
साईं बड़ा है नाम...

सुनले सदा शिर्डी भुला तुझसे है मेरी इन्तजा साईं नाथ ओ मेरे साईं नाथ,
तेरे भजन गाये दिल से सुबहो शाम,
साईं बड़ा है नाम...

तेल बिना दीप जला दे ज्योत पे मुखड़ा दिखा दे,
साईं नाथ ओ मेरे साईं नाथ,
भक्तो का मेरे साईं लेलो सलाम ,
साईं बड़ा है नाम...

शीश झुकाऊ फूल चडाऊ तेरे ही तो गुण मैं गाऊ,
साईं नाथ ओ मेरे साईं नाथ,
जय जय बोलो सारे बोलो मिल के साईं राम,
साईं बड़ा है नाम...
श्रेणी
download bhajan lyrics (783 downloads)