तू ही बाबा तू ही माई

तू ही बाबा तू ही माई,
तू ही दाता तू ही साई,
उस पल भी तू संग रहता है जिस पल संग हो न परसाई,
तू ही बाबा तू ही माई,
तू ही दाता तू ही साई,

बोर पाये फेरु तेरी माला तू मेरा मंदिर तू ही शिवाला,
जब मैं उतारू आरती तेरी हो जाए जीवन में उजाला,
जब जब ध्यान लगाया तेरा मनसे मेरे आवाज ये आये,
तू ही बाबा तू ही माई,तू ही दाता तू ही साई,

जो तेरे दर पे शीश झुकाये बाबा तेरी आशीष पाये,
हर दिल में हो प्यार तुम्हरा मिल जल हर इक दर तेरे आये,
मूड के ना देखा और कोई द्वारा जपते रहे बस साई साई,
तू ही बाबा तू ही माई,
तू ही दाता तू ही साई,
श्रेणी
download bhajan lyrics (840 downloads)