सांवरे तेरे चरणों में हम आ गए

सांवरे तेरे चरणों में हम आ गए
जग से ठुकराए हैं कब अपनाओगे
सांवरे तेरे चरणों में ..............

मेरे हर एक ानु पर तेरा नाम है
तू ही मेरी धुप तू ही छाँव है
तन्हाई की राह पे डगमगा गए
जग से ठुकराए हैं कब अपनाओगे
सांवरे तेरे चरणों में ..............

नाव मेरी तू ही किनारे लगा जाना
तुझसे आस लगाईं धीर बंधा जाना
मांझी बनकर सांवरे का आओगे
जग से ठुकराए हैं कब अपनाओगे
सांवरे तेरे चरणों में ..............

सर पे मेरे हाथ बाबा धार देना
खुशियों से दामन को मेरे भर देना
मोना को बाबा समझ तुम पाओगे
प्रिंस को बाबा समझ तुम पाओगे
जग से ठुकराए हैं कब अपनाओगे
सांवरे तेरे चरणों में ..............
download bhajan lyrics (540 downloads)