राम राम बोल रे सखी हनुमान चले आएंगे

राम राम बोल रे सखी हनुमान चले आएंगे,
हनुमान जी आए तो श्री राम चले आएंगे.....

पांच दिन मंगल है मंगल मंगल कारी है,
नाम हनुमान जी का अमंगल हारी है,
वरदान देने को कीर्तन में चले आएंगे.....

श्री रामायण में सुंदरकांड प्यारा है,
यह कांड बड़ा प्यारा है बोल बड़ा प्यारा है,
सागर के पार मुड़कर बलवान चले आएंगे.....

गंगाजल लाओ रे द्वारे पर छिड़काओ रे,
फूल मगबाओ रे आसन सजाओ रे,
कल्याण करने को आज बाबा चले आएंगे.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (565 downloads)