भर दो झोली मेरी श्याम बाबा

भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौट कर अब ना जाऊँगा खाली....

सुना तू तो बड़ा दयावान है,
खाटू वाले ये तेरी पहचान है,
जिसपे पड़ गयी उसने अपनी है किस्मत जगा ली,
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौट कर अब ना जाऊँगा खाली....

लाखों को भक्तों को पल में है तारा,
हारी का तू श्याम सहारा,
तेरे दर पे है आया सवाली लौट कर अब ना जाउगा खाली,
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौट कर अब ना जाऊँगा खाली....

मोना प्रिंस भी दर तेरे आये,
तेरे चरणों में शीश झुकाएं,
ऐसी रेहमत तेरी हुई बाबा मेरी बगिया का तू ही है माली,
भर दो झोली मेरी श्याम बाबा,
लौट कर अब ना जाऊँगा खाली....
download bhajan lyrics (419 downloads)