रंग रंगीला मोसम आया रंगीला त्यौहार

रंग रंगीला मोसम आया रंगीला त्यौहार
मेरे श्याम के रंग में रंगे को हो जाओ तयार
रंग रंगीला मोसम आया रंगीला त्यौहार

लेहराते श्याम ध्वजा हम हाथो में अपने
लेकर चलेगे बाबा श्याम से मिलने
सोंप ध्वजा हम श्याम प्रभु को पायेगे दीदार
मेरे श्याम के रंग में रंगे को हो जाओ तयार

फागुन की मस्ती में हम धूम मचाएगे,
नाचेगे संवारे को संग में नाचाएगे.
आनंद की बरसेगी बुँदे रंगों की फुहार
मेरे श्याम के रंग में रंगे को हो जाओ तयार

सपना संजोया तूने हर पल जिस नाम का लो आ अगेया है कुंदन मेला मेरे श्याम का
एक बरस से करता था तू जिसका इन्तजार
मेरे श्याम के रंग में रंगे को हो जाओ तयार
download bhajan lyrics (531 downloads)