जन्मदिन आया है

जन्मदिन आया है,जन्मदिन आया है,
खाटू वाले श्याम धनि ने सबको खाटू भुलाया है,
जन्मदिन आया है............

लगाओ बाबा के माथे पे चन्दन पहनाओ बाबा के हाथ में कंगन,
पचरंगो भागा पहनावों बाबा के मन भाया है,
जन्मदिन आया है...

झूमो जी सारे झूमो नाचो गाओ,
बाबा को मिल करके बनरा बनाओ,
रूप सलोना श्याम धनि का आँखों में समाया है,
जन्मदिन आया है.........

देवो रे देवो मिल कर इसे वधाई,
आज भगतो में खुशिया छाई,
बड़े नसीबो वाले है हम श्याम ने हम को भुलाया है,
जन्मदिन आया है.....

श्याम कहे आरती इनकी उतराओ,
वारो जी नूं राय श्याम पे वारो,
श्याम धनि की नजरे उतारो सब के मन में आया है,
जन्मदिन आया है.......

download bhajan lyrics (1080 downloads)